GK Question in hindi |General Hindi- part-2

हिंदी हमारी मातृभाषा है| मातृभाषा होने के नाते हिंदी संबंधित विविध प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं यह टॉपिक बहुत ही बड़ा है, GK Question in hindi |General Hindi- part-2 टॉपिक से छोटे-छोटे प्रश्न पूछे जाते हैं हम लोग गलत कर देते हैं और प्रश्नों को गलत कर देने से हमारे टोटल नंबर अक्सर कम हो जाते है |

General Hindi MCQs-सामान्य हिंदी | GK Question

यदि आप किसी गवर्नमेंट एग्जाम जैसेSSC,IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC, IBPS SO, RRB, CTET आदि में अक्सर ऐसे क्वेश्चन पूछ लिया जाता हैं  |

सामान्य हिंदी के इस श्रृंखला में हम आपको ऐसे प्रश्नों का लिस्ट देंगे जो प्रतियोगी परीक्षा में बार-बार पूछे जाते रहे हैं |
इस सीरीज का GK Question in hindi |General Hindi- part-1 दिया जा चुका है आप उसे पढ़ सकते हैं |
आइए देखते हैं हिंदी से पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न-

GK Question in hindi |General Hindi- part-2



Q.51: रामकथा पर आधारित काव्य है?
(A)आत्मजयी
(B)अन्गिलीक
(C) भूमिजा
(D) रश्मिरथी
Right Answer- (D) रश्मिरथी

Q.52: वे कौन से विशेषण होते हैं जिनके रूप में
लिंग,वचन,और कारक के कारण परिवर्तन नहीं होता ?
(A) विकारी विशेषण
(B) अविकारी विशेषण
(C) क्रिया विशेषण
(D) विशेष्य
Right Answer-(B) अविकारी विशेषण

Q.53: इनमें से किस शब्द में व्यंजन संबंधी अशुिद्ध है ?
(A) अभीष्ट
(B) विशिष्ट
(C) स्वादिष्ठ
(D)  गरिष्ठ
Right Answer- (C) स्वादिष्ठ

Q. 54: जहाँ उपमेय में अनेक उपमानों की शंका होती है,वहा प्रयोग हुआ अलंकार है ?
(A) यमक
(B) श्लेष
(C) भ्रांतिमान
(D)  संदेह
Right Answer- (D)  संदेह

Q.55: शुद्ध शब्द छांटिए ?
(A) अभ्यस्त
(B) अभ्यस्थ
(C) अभियस्त
(D) अभयस्त
Right Answer- (B) अभ्यस्थ

Q.56: जब कोई कर्ता एक क्रिया समाप्त कर उसी क्षण दूसरी क्रिया आरम्भ करता है तो पहली क्रिया को क्या कहते हैं?
(A)सहायक क्रिया
(B)अकर्मक क्रिया
(C)पूर्वकालिक क्रिया
(D) सकर्मक क्रिया
Right Answer – (C)पूर्वकालिक क्रिया

Q.57: रामकथा पर आधारित काव्य है?
(A)आत्मजयी
(B)अन्गिलीक
(C)भूमिजा
(D) रश्मिरथी
Right Answer-(D) रश्मिरथी

Q.60: रानी केतकी की कहानी में प्रयोग हुई भाषा को कहा गया ?
(A) हिन्दुस्तानी
(B) खड़ी बोली
(C) उर्दू
(D)  अपभ्रंश
Right Answer- (B) खड़ी बोली

Q.61: निम्न में से क्या वीर रस का एक स्थायी भाव है?
(A) रति
(B) उत्साह
(C) हास्य
(D) परिहास
Right Answer-(B) उत्साह

Q.62: आकाश गंगा का पर्यायवाची शब्द है ?
(A) मंदाकिनी
(B) सुर नदी
(C) स्वर्ग नदी
(D) उपरोक्त सभी
Right Answer-(D) उपरोक्त सभी

Q.63: किस शब्द में उपसर्ग नहीं है?
(A) वाक्य
(B) उपवाक्य
(C) शब्द
(D) भाषा
Right Answer-(C) शब्द

Q.64: आशीर्वाद में कौन सी संधि है?
(A) गुण संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer-(C) विसर्ग संधि

Q.65: कृपया शांति बनाये रखें ?
(A) संदेहवाचक वाक्य
(B) आज्ञावाचक वाक्य
(C) संकेतवाचक वाक्य
(D) विस्मयवाचक वाक्य
Right Answer- (B) आज्ञावाचक वाक्य

Q.66: निम्नलिखित में से पानी का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(A) अंबु
(B) सर
(C) मेघपुष्प
(D) नीर
Right Answer-(B) सर

Q.67: निम्नलिखित में से घर का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(A) पावक
(B) सदन
(C) शाला
(D) निकेतन
Right Answer-(A) पावक

Q.68: विशेषण कितनें प्रकार के होते हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 3
Right Answer -(B) 4

Q.69: सर्वनाम कितनें प्रकार के होते हैं ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Right answer-(D) 6

Q. 70: पृथ्वी का पर्यायवाची शब्द है ?
(A) रत्नगर्भा
(B) स्वर्णमयी
(C) वसुमती
(D) हिरण्यगर्भा
Right Answer-(A) रत्नगर्भा

Q.71: भाषा शब्द संस्कृत के किस धातु से बना है ?
(A) भाष्य
(B) भाश
(C) भाष
(D) भाष्
Right Answer-(D) भाष्

Q.72: ‘तरुण’ का विपरीतार्थक शब्द बताइए ?
(A) मंद
(B) वृद्ध
(C) सुस्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer -(B) वृद्ध

Q.73:  इनमें से कौन-सी विपरीतार्थक शब्द ‘पतझड़’ का अर्थ है ?
(A) वसंत
(B) शीतल
(C) सर्दी
(D) विस्तार
Right Answer-(A) वसंत

Q.74: ‘गिरीश’ में कौन सा संधि है ?
(A) गुण संधि
(B) दीर्घ संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) अयादि संध
Right Answer-(B)  दीर्घ संधि

Q.75: निम्न मे से अल्प प्राण वर्ण कौन से है ?
(A) अ, आ
(B) फ, भ
(C) क, ग
(D) थ, ध
Right Answer-(C) क, ग

Q.76: इनमें से कौन-सी शब्द शुद्ध है ?
(A) भष्म
(B) हिंदु
(C) चिन्ह
(D) प्राण
Right Answer -(D) प्राण

Q.78: इनमें से कौन-सी शब्द अशुद्ध है ?
(A) कलश
(B) पूण्य
(C) रसायण
(D) कल्याण
Right Answer -(B) पूण्य

Q.79: इनमें से कौन-सी युग्म शब्द गलत है ?
(A) नशा- मद
(B) निसान- चिह्न
(C) नगर- शहर
(D) नारी- स्त्री
Right Answer-(A) नशा- मद

Q.80: संधि कितने प्रकार के होते है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 7
Right Answer -(B) 2

Q.81: दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ?
(A) सुसप्ति
(B) सुषप्ति
(C) सुषुप्ति
(D) सुसुप्ति
Right Answer-(C) सुषुप्ति

Q.82: दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(A) सर्वोतम
(B) कीर्ती
(C) स्रोत
(D) संसारिक
Right Answer-(C) स्रोत

Q.83: ‘सिरतोड़’ में कौन सा समास है ?
(A) करण-तत्पुरुष
(B) अपादान- तत्पुरुष
(C) संप्रदान-तत्पुरुष
(D) कर्म- तत्पुरुष
Right Answer -(D) कर्म- तत्पुरुष

Q.84: ‘महात्मा’ में कौन सा समास है ?
(A) तत्पुरुष समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) कर्मधारय समास
Right Answer-(D) कर्मधारय समास

Q.85: इनमें से अलंकार के कौन सा भेद है ?
(A) छेकानुप्रास
(B) शब्दालंकार
(C) लाटानुप्रास
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer -(B) शब्दालंकार

Q.86: उत्पत्ति की दृष्टि से शब्दों के कितनें भेद हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 7
Right Answer-(B) 4

Q.87: रचना की दृष्टि से शब्दों के कितनें भेद हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Right Answer-(B) 3

Q.88: संज्ञा के कितनें भेद हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer-(C) 5

Q.89: विकारी और अविकारी शब्दों के कितनें भेद हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Right Answer-(D) 8

Q.90: इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?
(A) कृपा
(B) जाति
(C) नमक
(D) कुलीन
Right Answer-(D) कुलीन

Q.91: ‘यथासमय’ समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
Right Answer-(B) अव्ययीभाव

Q.92: ‘प्रत्येक’ समास है ?
(A) द्वंद्व
(B) द्विगु
(C) अव्ययीभाव
(D) कर्मधारय
Right Answer-(C) अव्ययीभाव

Q.93: ‘तिरंगा’ है ?
(A) कर्मधारय समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) द्वंद्व समास
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer-(B) बहुव्रीहि समास

Q.93: ‘कवि’ का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) कवियत्री
(B) कवियाणी
(C) कवयित्री
(D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer-(C) कवयित्री

Q.94: ‘सूर्य’ का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) सूर्याणी
(B) सूर्यी
(C) सूरा
(D) सूर्या
Right Answer-(D) सूर्या

Q.95: ‘पेड़ से फल गिरा’ इस वाक्य में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है ?
(A) सम्बन्ध
(B) अपादान
(C) सम्प्रदान
(D) अधिकरण
Right Answer-(B) अपादान

Q.96: स्थायी भावों की कुल संख्या है –
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
Right Answer-(A) 9

Q.97: शांत रस का स्थायी भाव क्या है ?
(A) जुगुप्सा
(B) क्रोध
(C) शोक
(D) निर्वेद
Right Answer-(D) निर्वेद

Q.98: श्रृंगार रस का स्थायी भाव क्या है ?
(A) उत्साह
(B) शोक
(C) हास
(D) रति
Right Answer-(D) रति

Q.99: विस्मय स्थायी भाव किस रस में होता है ?
(A) हास्य
(B) शांत
(C) अद्भुत
(D) वीभत्स
Right Answer-(C) अद्भुत

Q.100: किलक अरे मैं नेह निहारूं | इन दाँतो पर मोती वारूँ| इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
(A) वीर
(B) शांत
(C) तत्सल
(D) हास
Right Answer-(C) तत्सल
 

6 thoughts on “GK Question in hindi |General Hindi- part-2”

Leave a Comment